ब्रेकिंग न्यूज़
नीमकाथाना - डम्फर की टक्कर से बाईक सवार की मौत का मामला। छोटी पचेरी निवासी सदर थाने का सिपाही रोशन यादव है मृतक। गंभीर घालय माकड़ी निवासी अध्यापक नाथूराम यादव को गंभीर हालत में किया जयपुर रैफर।
सिपाही माकड़ी में पुलिस वेरिफिकेशन करके थाने आ रहा था। शव को कपिल चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया। सदर पुलिस पहुँची मौके पर मामले की जांच में जुटी। मांकडी फाटक पुलिया के पास की है घटना।