पाटन- राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धांधेला का कला वर्ग मैं बालिकाओं द्वारा अच्छा परिणाम देने पर ग्राम में जागरूक रैली का आयोजन किया गया।
सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली छात्राओं का सम्मान किया |
रैली विद्यालय स्टाफ, एसडीएमसी सदस्यों एवं ग्रामीणों, अभिभावकों और भामाशाह युवा समाजसेवी दिलीप कुमार सैनी पुत्र चौथमल सैनी के नेतृत्व में मुख्य मार्गो से होते हुए राजपुरा तक निकाली गई।
जागरूक रैली में मौजूद छात्राएं |
दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने इस वर्ष परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया और समस्त गुरुजनों की मेहनत का नतीजा बहुत ही शानदार और सराहनीय रहा। छात्राओं ने इसी तरह अपने माता-पिता और गुरुजनों और अपने गांव का नाम रोशन करते रहे है। सभी बालिकाओं का विद्यालय में सम्मान भी किया गया।