नीमकाथाना- निकटवर्ती ग्राम करणपुरा में महात्मा ज्योतिबा फूले युवा संगठन गुहाला के तत्वावधान में बंशीधर सैनी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सरपंच गोपाल सैनी ने कहा कि बेटियों के बिना संसार अधूरा है साथ ही बेटियां ही दो घरों की अनमोल रत्न होती है।
विशिष्ट अतिथि बलदेव सैनी श्रीमाधोपुर, दिनेश खादरा, लोकेश सैनी ने भी संबोधित कर बेटी बचाओ का आव्हान किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी तेजपाल सैनी ने उपस्थित लोगों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने झुंझुनूं जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सैनी का फूलमालाओं, साफा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत-सम्मान किया गया। इस दौरान गोकुल सैनी, राहुल सैनी, घनश्याम खडोलिया, अनिल जमालपुरिया, राजेश सैनी, महेंद्रसिंह खडोलिया, राकेश सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।