नीमकाथाना-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुनीत सैनी ने की व विशिष्ट अतिथि जिला कोषाध्यक्ष राकेश कट्टा रहे। बैठक में ग्राहकों के साथ होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की भूमिका पर चर्चा की गई।
अखिल भारतीय ग्राहक की कार्यकारिणी का गठन किया |
बैठक में तहसील कार्यकारणी की घोषणा जिला अध्यक्ष पुनीत सैनी द्वारा की गईं। तहसील अध्यक्ष घनश्याम जांगिड़ को बनाया गया वहीं सचिव की जिम्मेदारी नरेंद्र सिंह शेखावत को दी गईं। उपाध्यक्ष रामेश्वर दयाल गुप्ता व जगदीश जी सारस्वत को बनाया गया। विधि मंत्री एडवोकेट सुनील कुमार जांगिड़ को ओर कोषाध्यक्ष राजकमल शर्मा को बनाया गया। बैठक में सोहनलाल सोनी, केदार केडिया, रघुवीर प्रसाद मीणा, नरेश जिंदल, पवन मेगोतिया, विष्णु पंसारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।