✍ अशोक स्वामी
भूदोली- श्री श्री 1008 देवादास जी महाराज भव्य एवं वार्षिक मेला वैशाख की शुद्धि पूर्णिमा को दिनांक 18 मई शनिवार को भरेगा।पुजारी कैलाश स्वामी ने बताया कि आज रात्रि को जागरण होगा कल देवादास महाराज की भव्य झांकी निकलेगी जो सुबह 8:00 बजे देवादास मन्दिर से होते हुए भूदोली गांव से क्षेत्र में से निकलेगी।
मेले में रोशनी व पानी की व्यवस्था ग्राम पंचायत भूदोली द्वारा होगी भोजन एवं भण्डारे व्यवस्था मन्दिर कमेटी द्वारा किया गया है भक्त जन प्रसाद लेकर बाबा के स्थापित बालाजी के दर्शन का लाभ उठाएं मंदिर सुगम रास्ता बनाया गया है अतः भक्त एवं दुकानदारों को मंदिर तक पहुंचने में कोई परेशानी नही आएगी पहाड़ी पर बने बाबा के मंदिर में मत्था टेक ए वार्षिक मेले का आनंद उठाएं।