सिरोही(महेश शर्मा)- कस्बे मे मैन रोड़ से गंदे पानी की निकासी के लिए जोहड़े तक ग्राम पंचायत द्वारा नाला बनाया गया है। जो खुला होने के कारण रविवार की रात्रि को मील के पास घुमता हुआ एक आवारा सांड नाले मे गिर गया। नाले से सांड निकलने की खुब कोशिश की मगर नही निकल पाया वह नाले मे फंस गया।
सिरोही में इस नाले में गिरा था आवारा सांड। |
ग्रामीणो ने सोमवार की सुबह जब देखा तो खुले नाले मे सांड बुरी तरह फंसा हुआ था धीरे धीरे वहां पर दर्जनो ग्रामीण ईकट्ठे हो गये। ग्रामीणो ने बड़ी मशकत से लगभग आधे घंटे मे सांड को बाहर निकाला।
ग्रामीणो ने डाॅक्टर को फोन किया। डाॅक्टर ने मोके पर पहुच कर सांड का ईलाज किया। ग्रामीणो का कहना है कि गांव मे कई दिनो से दिन भर आवारा सांड घूमते है ग्रामीणो ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा सांडो को जंगल मे छुड़वाया जाये।