उमेश शर्मा
गणेश्वर- सोमवार को आक्रोशित राजपूत समाज के लोगो ने समाज से एकजुटता के लिए सेडूड़ा में जनसंपर्क किया गया जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को गावड़ी से लापता हुई राजपूत समाज की लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है जिसके कारण राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश है।
राजपूत समाज गांव ढाणियों में जाकर समाज को एकजुट होने के लिए प्रेरित कर रहे है नरपतसिंह गावड़ी ने बताया कि 15 मई को उपखंड स्तर पर लड़की की बरामदगी को लेकर आन्दोलन करेंगे लड़की लापता होने का मामला भी दर्ज कराया गया था फिर भी पुलिस प्रशासन नींद में है सोमवार को राजपूत समाज के सैकड़ो लोगो ने दर्जन से अधिक गांव ढाणियों में एकजुटता के लिए जंन संपर्क किया राजपूत समाज के लोगो ने पुलिस के खिलाफ भी रोष व्याप्त है इस मौके पर राधेश्याम सिंह तंवर पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष व सैकड़ो राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे