पाटन-कस्बे के वार्ड नंबर 5 मुस्लिम मोहल्ले में आज तेरहवें रोजे की इफ्तार की दावत सरफुद्दीन, मकसूद भाई यूपी वाले ने मुस्लिम भाइयों को रोजा इफ्तार की दावत दे कर उनका रोजा खुलवाया।
पाटन में रोज इफ्तार की दावत देकर रोजा खुलवाया
इस दौरान राजू खान,फैहमूद खां, रईस खान, सरफराज, रफीक, फखरुद्दीन, जुबेर, नजीर , इमरान घीसा खां, नवाब सहित दर्जनों मुस्लिम भाई रोजा इफ्तार की दावत में उपस्थित रहे