चालक मौके से फरार, खलासी भी हुआ घायल, सदर थाने में श्रदांजलि दी
नीमकाथाना-सदर थानान्तर्गत मांकड़ी पुलिया के पास ट्रेलर व बाईक की टक्कर हो गई जिसमें बाईक पर सवार पुलिसकर्मी की मौत व अध्यापक गंभीर घायल हो गए। जिनको राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाने में तैनात पुलिसकर्मी छोटी पचेरी निवासी रोशन यादव मांकड़ी गांव में पुलिस वेरिफेशन करने लिए गया हुआ था।
वापिस आते समय माकड़ी निवासी अध्यापक नाथूराम यादव की बाईक पर नीमकाथाना की तरफ आ रहे थे। खेतड़ी की तरफ जा रहे ट्रैलर से बाईक की टक्कर हो गई जिसमें पुलिसकर्मी की मौत हो गई एवं अध्यापक गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था। जयपुर इलाज के दौरान दूसरे ने भी दम तोड़ दिया। ट्रैलर खलासी घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल मौके पर पहॅुचे। मामले की जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम कर सदर थाने में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
फाइल फोटो |