चालक से 52800 रूपये जुर्माना वसूला
नीमकाथाना-गणेश्वर के निकट बुजा वाला बांध वन क्षेत्र क्वार्टज पत्थर भरकर औधोगिक क्षेत्र में ले जाने के दौरान वन विभाग की टीम ने टैक्टर को जब्त कर लिया। अनुसंधान अधिकारी फोरेस्टर रवि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित गश्त के दौरान एक टैक्टर ट्राली पत्थरों से भरी हुई आ रही थी। जिसको रूकने के लिए कहा गया तो चालक मौके से भागने लगा। जिसका करीब 200 मीटर तक पीछा किया। टैक्टर को राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत जब्त कर विभागीय एफआईआर जारी की गई। पूछताछ में चालक बहादूर सिंह पुत्र उमराव सिंह राजपूत निवासी डूंगरी ग्राम पंचायत आगरी बताया। उपवन संरक्षक सीकर के यहां आरोपी द्वारा प्रार्थना पत्र पेश करने पर आरोपी से बावन हजार आठ सौ रूपये जुर्माना वसूलकर राज कोष में जमा करवाए गए। विभाग ने वन क्षेत्र में से अवैध तरीके से क्वार्टज पत्थर औधोगिक क्षेत्र में जहां जहां सप्लाई किया जाता हैं। उनपर भी सूचीबद्व करके नियमानुसार कार्यवाही करेगें। इस दौरान सहायक वनपाल रामकुमार गुर्जर, सहायक वनपाल रामोतार, वनरक्षक मुकेश कुड़ी, कैटलगार्ड बद्री प्रसाद सैनी आदि मौजूद रहे।