सिरोही(महेश शर्मा)- कस्बे मे जलदाय विभाग द्वारा पानी की सप्लाई दी जा रही है। जो दो भागो मे दी जाती है यह सप्लाई एक दिन छोड़कर एक दिन दी जा रही है। इसके लिए जलदाय विभाग ने व ग्रामीणो ने विद्युत विभाग को कई बार अवगत करवा दिया कि पानी की सप्लाई के समय विद्युत कटोती की जाये जिससे ग्रामीणो को पर्याप्त पानी मिल सके। मगर कई बार विभाग द्वारा अनदेखा किया जा रहा और विद्युत कटोती नही की जा रही है इसके चलते ग्रामीण पानी की सप्लाई मे बुस्टर लगाकर पानी को खीच लेते है जिसके कारण कई घरो मे पानी ना के बराबर पहुच पाता है। ग्रामीणो ने प्रशासन से मांग की है कि सुबह पानी की सप्लाई के समय विद्युत कटोती की जाये।
सिरोही मे पानी की सप्लाई के समय विद्युत कटोती की मांग
May 20, 2019