पाटन-डाबला गाँव के रामसिंह नगर मे मंगलवार को जन सहभागिता को लेकर सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र भढ़ाना ने की। पाटन थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस से डरे नही पुलिस तो आपकी मित्र है। साथ मे आमजन साइबर ठगी से बच्चे। पुलिस का सहयोग करें।
जन सहभागिता शिविर में यातायात नियमों की जानकारी देते हुए। |
युवाओ को आहान किया कि आपका जीवन अनमोल है। उसे सदैव बचाने का प्रयास करे। इसके लिए जरूरी है हमे नियमो की पालना करनी होगी। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह, बद्रीप्रसाद गुर्जर, नेतराम गुर्जर, ग्यारसीलाल सैनी, देवी सिंह, हनुमान सिंह, रामजीलाल गुर्जर, पूरण सिंह, रोताश सिंह, लालाराम गुर्जर आदि ग्रामीण मौजुद रहे।