नीमकाथाना- निकटवृति ग्राम डाबला के कंवर की नांगल में पहाड़ी क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहॅुचे अधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बूझाने का प्रयास किया गया
कंवर की नांगल में पहाड़ी क्षेत्र में आग लग गई |
लेकिन तेज हवाओं के चलते आग ने विक्राल रूप ले लिया। हवाओं के चलते तलहटी से लगी आग करीब 50 हैक्टेयर से ज्यादा में वनस्पति व जीव जंतू जलकर खाक हो गए। वन विभाग की टीम आग बूझाने के प्रयास में लगी हुई हैं। वनपाल महेश कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहॅुचकर ग्रामीणों की मदद से करीब ढाई घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया हैं।