कवर की नांगल में पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग, ढाई घण्टे बाद पाया आग पर काबू

Jkpublisher
नीमकाथाना- निकटवृति ग्राम डाबला के कंवर की नांगल में पहाड़ी क्षेत्र में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहॅुचे अधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बूझाने का प्रयास किया गया 
कंवर की नांगल में पहाड़ी क्षेत्र में आग लग गई
लेकिन तेज हवाओं के चलते आग ने विक्राल रूप ले लिया। हवाओं के चलते तलहटी से लगी आग करीब 50 हैक्टेयर से ज्यादा में वनस्पति व जीव जंतू जलकर खाक हो गए। वन विभाग की टीम आग बूझाने के प्रयास में लगी हुई हैं।  वनपाल महेश कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहॅुचकर ग्रामीणों की मदद से करीब ढाई घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया हैं।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !