महावा गांव की हैं घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी
नीमकाथाना- सदर थानान्तर्गत महावा गांव में विगत रात्रि को पेड़ से लटक कर फांसी लगाने का मामला सामने आया हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहॅुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार सुबह चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
नीमकाथाना के महावा गांव में युवक ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
|
जांच अधिकारी ओमप्रकाश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ईश्वरलाल महावा निवासी ने अपने घर के पास खेत में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहॅुचकर शव को अस्पताल में रखवाया। शव का पोस्र्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के समय परिवार के सभी लोग घर से बाहर गए हुए थे। वहीं अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। सदर पुलिस मामले की जांच में जुटी।