नीमकाथाना- बडौदा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक का पिछले वित्तीय वर्ष के अंकक्षित वार्षिक परिणाम रविवार को जारी हुआ। इसमें बैंक अध्यक्ष आर.सी गग्गड़ ने अवगत करवाते हुए बताया कि बैंक का 2018-19 में कुल व्यवसाय 27171 करोड़ का हुआ। बैंक 25 हजार करोड़ से अधिक व्यवसाय करने वाले ग्रामीण बैंकों में शामिल हुआ। पिछले वर्ष रही कडी प्रतिस्पर्धा व विषम बैकिंग समस्याओं के बावजूद बैंक को 106 करोड़ का मुनाफा हुआ। बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग क्षेत्र में नए कार्य भी किए गए। जिनमें एटीएम के लिए ग्रीन पिन जारी करना, भीम यूपीआई से लेन-देन करना, ग्राहकों की शिकायत एवं सुझाव पोर्टल भी शामिल किया गया। बैंक को भारतीय बैंक संघ द्वारा डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में लगातार चार वर्षो से टेक्नोलाॅजी आॅफ दी ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। गग्गड़ ने इस उपलब्धी पर सभी सम्मानित ग्राहक तथा स्टाॅफ सदस्यों को आभार व्यक्त किया।
बडौदा राजस्थान क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक को चोथी बार टैक्नोलाॅजी आफ दी ईयर का खिताब मिला
May 20, 2019