नीमकाथाना- छावनी रोड़ स्थित संतोषी के माता के मंदिर में पैंशनर समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्षता रघुराज सिंह त्यागी ने की। बैठक विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें गांवों में जाकर पैंशनर का सदस्यता अभियान चलाया जावें। स्वैच्छा से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की बीस वर्ष सेवा पर 50 प्रतिशत पैंशन के्रन्द्र के अनुसार होनी चाहिए।
नीमकाथाना में संतोषी माता के मंदिर में पैंशनर समाज की बैठक आयोजित हुई। |
पैंशनर समाज की भूमि के लिए पालिका अध्यक्ष से कार्यवाही करवाई जावें। बैठक में उपाध्यक्ष पीडी यादव, सचिव गोकुलचंद मुडोतियां, मौहरचंद स्वामी, भगवान सहाय जांगिड़, सांवलराम यादव, कल्याण सहाय शर्मा, रमेश चंद शर्मा, रणवीर सिंह रोहिलान, जगदीश प्रसाद अभय, शंकर लाल शर्मा, बनवारी लाल यादव, ज्ञानमूर्ति दीक्षित, मातादीन शर्मा, प्रभूदयाल महरानियां सहित कई लोग मौजूद रहे।