नीमकाथाना-सदर थानान्तर्गत नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। पुलिस ने पोक्सो धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर शुक्रवार शाम पीड़िता का मेडिकल करवाया गया।
जांच अधिकारी कैलाश चंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के परिजनों ने थाने में उपस्थित होकर आरोपी रामचन्द्र निवासी जोड़ा ऊपरली ढाणी के खिलाफ पोक्सो धारा में मामला दर्ज करवाया हैं। रिपोर्ट में बताया कि 24 मई को पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पीड़िता गर्मियों की छुट्टी में अपनी नानी के घर आई हुई बताई जा रही हैं।