नीमकाथाना-खेतड़ी रोड़ स्थित गोपाल गौशाला में धवल चांदनी के शुभ दिन पर गौचरी का आयोजन किया गया।
गौशाला अध्यक्ष दौलतराम गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि रामजी परिवार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायों के लिए गौचरी का आयोजन करवाया। इस कार्यक्रम के लिए गौशाला परिवार ने सभी को बधाईयां देकर गौमाता की प्रतिमा भेंट की।