रवि टेलर
नीमकाथाना- निकटवर्ती ग्राम खादरा के रांगोडा जोहडा मे पिछले 20 दिनो से पानी की टंकी खाली है। जलापूर्ति नही होने के कारण लोगो को काफी परेशानी हों रही है। ग्रामीणो को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड रहा है। ग्रामीणो को मजबूरी मे टैंकरो से पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड रहा है।
नीमकाथाना के निकट खादरा के रांगोड़ा जोहड़ा में 20 दिनों से पानी नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
|
ग्रामीणों का आरोप है कि पानी के लिए खादरा गांव मे 95 लाख की से योजना दो ट्यूवैल बना कर पानी की टंकी बनाई गई थी। आज तक इस टंकी से जलापूर्ति शुरू नही हो पाई हैं। सरकार के लाखो रूपये खर्च होने के बाद भी लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नही करवा पाई है। ढाणी को इस योजना से नही जोडा गया है। डंूगरी के नीचे लगी बोरिंग से पहले पानी इस टंकी मे आता था। लेकिन 20 दिन से जलापूर्ति नही हो रही है। ऐसे मे ग्रामीण परेशान हो रहे। ग्रामीणों में शंकर लाल ने काह कि अगर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था नही हो पाई तो जल्द ही उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।