नीमकाथाना-विगत रात्री को वार्ड नंबर 15 में मोदी बाग के पीछे असामाजिक तत्वों ने बालाजी मंदिर को तोड़ने के मामला को लेकर लोगों ने उपखण्ड अधिकारी के जरिये रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया है कि असामाजिक तत्वों ने बजरंग बली के मंदिर व बाहर लगी सेड माता की मूर्तियों को खंडित करने से हिंदू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहॅुची हैं।
उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
|
ज्ञापन में मांग की हैं कि मामले दर्ज कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावें। अगर आरोपियों को जल्द से जल्द नही पकड़ा गया तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान सांवलराम यादव, मंजू सैनी, जोगेन्द्र, बनवारी, भागीरथ ममता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।