नीमकाथाना-रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।
नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर रेलवे महाप्रबंधक को सलाहकार समिति ने ज्ञापन सौंपा। |
ज्ञापन में अवगत करवाते हुए सदस्य रविशंकर अग्रवाल ने बताया कि रात्रि दो बजे बाद 24 घण्टे तक दिल्ली के लिए कोई भी नियमित टेªन नहीं हैं। वर्तमान में रींगस जयपुर रेल खण्ड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। रेवाड़ी नारनोल नीमकाथाना रींगस चैंमू होते हुए नई ट्रेन चलाई जावें जिससे यात्रियों को सीधा जयपुर जाने का साधन उपलब्ध हो सके। अजमेर से दिल्ली सराय रोहिला जनशताब्दी ट्रेन व सेम दिन टिकिट सुविधा दिलवाई जावें जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।