वनभूमि में समतलीकरण कर रही जेसीबी को किया जप्त

0
नीमकाथाना- निकटवर्ती ग्राम गांवड़ी वन क्षेत्र के लुहारवास में वन भूमि में खुदाई कर समतलीकरण करते हुए विभाग की टीम ने एक जेसीबी को जब्त कर सीज की कार्रवाई की है।

Neem ka thana News - rajasthan news jcb seized illegal digging in forest land

क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना पर हल्का वनपाल रविसिंह भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां अवैध रूप से जेसीबी मशीन से खुदाई कर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था।  अधिकारियों ने जेसीबी ऑपरेटर मुकेश पुत्र नेतराम गुर्जर निवासी कालाकोटा से पूछताछ की।

संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कर जेसीबी को सीज कर लिया और उसे कार्यालय नाका टोडा में लाकर खड़ी करवाई।

वनपाल रविसिंह भाटी मामले की जांच कर रहे हैं। वन विभाग की टीम में हरलाल सिंह वनपाल, रामकुमार गुर्जर, महावीर गुर्जर, हेमराज सांखला, नवीन गंगावत व बद्रीप्रसाद बेलदार शामिल थे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !