नीमकाथाना- निकटवर्ती ग्राम गांवड़ी वन क्षेत्र के लुहारवास में वन भूमि में खुदाई कर समतलीकरण करते हुए विभाग की टीम ने एक जेसीबी को जब्त कर सीज की कार्रवाई की है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सूचना पर हल्का वनपाल रविसिंह भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां अवैध रूप से जेसीबी मशीन से खुदाई कर समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था। अधिकारियों ने जेसीबी ऑपरेटर मुकेश पुत्र नेतराम गुर्जर निवासी कालाकोटा से पूछताछ की।
संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कर जेसीबी को सीज कर लिया और उसे कार्यालय नाका टोडा में लाकर खड़ी करवाई।
वनपाल रविसिंह भाटी मामले की जांच कर रहे हैं। वन विभाग की टीम में हरलाल सिंह वनपाल, रामकुमार गुर्जर, महावीर गुर्जर, हेमराज सांखला, नवीन गंगावत व बद्रीप्रसाद बेलदार शामिल थे।
संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कर जेसीबी को सीज कर लिया और उसे कार्यालय नाका टोडा में लाकर खड़ी करवाई।
वनपाल रविसिंह भाटी मामले की जांच कर रहे हैं। वन विभाग की टीम में हरलाल सिंह वनपाल, रामकुमार गुर्जर, महावीर गुर्जर, हेमराज सांखला, नवीन गंगावत व बद्रीप्रसाद बेलदार शामिल थे।