नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम लुहारवास में 9 मई को वन विभाग की भूमि पर जेसीबी मशीन द्वारा समतल करने की सूचना मिलने पर विभागीय अधिकारी व सदर पुलिस ने मौके पर जेसीबी सहित चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसपर आरोपी ने विभागीय कार्यवाही चाही। जिसपर उपवन संरक्षक सीकर ने दो लाख पच्चास हजार रूपये का जुर्माना लगाया। वन अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि लुहारवास गांव में वन विभाग की भूमि पर जेसीबी चलने की सूचना मिली थी। जिसपर विभागीय टीम मौके पर से चालक मुकेश कुमार गुर्जर पुत्र नेतराम निवासी कालाकोटा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने विभागीय कार्यवाही के लिए पत्र पेश किया गया। जिसपर आरोपी ने डीडी द्वारा दो लाख पच्चास हजार रूपये नाका टोडा के फोरेस्टर रवि सिंह भाठी द्वारा राजकोष में जमा करवाया।
वन विभाग ने जेसीबी मशीन पर दो लाख पच्चास हजार का जुर्माना वसूला
May 16, 2019
0