नीमकाथाना- कोतवाली थानांतर्गत वार्ड नंबर 15 में मोदी बाग के पीछे देर रात असामाजिक तत्वों ने बालाजी मंदिर को तोड़ने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर वार्डवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली। पार्षद जयचंद डांगी ने बताया कि देर रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर को तोड़ फोड़ किया गया।
वार्ड नम्बर 15 में देररात को असामाजिक तत्वों ने बालाजी मंदिर को तोड़फोड़ कर दी। |
मामले को लेकर वार्डवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। विभिन्न संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की। वार्डवासियों सहित कई लोगों ने प्रशासन को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को लेकर कहा। अगर आरोपियों को जल्द से जल्द नही पकड़ा गया तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह मोगा, पार्षद प्रतिनिधि अभय डांगी सहित कई लोग मौजूद रहे।