पाटन-रैयाकाबास में मंगलवार रात पाटन थाने के हिस्ट्रीशीटर राजू रेला ने अपने साथियों के साथ एक जने के घर घुसकर मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रैंयाकाबास निवासी अशोक गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात करीब आठ बजे हिस्ट्रीशीटर राजू रेला अपने साथी पुष्कर गुर्जर, नरेंद्र उर्फ चोरिया और रामसिंह के साथ आया और घर में घुस गया और उसके भाई बजरंग के साथ मारपीट करने लगा। परिजन जब बचाने आये तो आरोपियों ने परिजनों से भी मारपीट करने लगा। मारपीट में बजरंग लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ और पैर में फैक्चर हो गया। मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। गौरतलब है कि आरोपी राजू रेला पर पाटन थाने के अलावा आस पास के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं वहीं पुष्कर गुर्जर भी अवैध हथियारों के मामले में जेल काट चुका है।
घर में घुसकर मारपीट का मामला पाटन थाने में दर्ज
May 29, 2019