नीमकाथाना-आगवाड़ी फाटक स्थित एलएनटी कंपनी के वर्कशाप में देर रात को मशीन में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। कर्मचारियों ने नगरपालिका में पहॅुचकर फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहॅुचकर आग पर काबू पाया गया। फायरमेन राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रात करीब सवा दो बजे कर्मचारियों ने पालिका में आकर बताया एलएनटी के वर्कशाप में काम कर रही मशीन में अचानक आग लग गई। मौके पर पहॅुचकर आग पर बुझाई। गनीमत रही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नही तो बड़ा अन्य मशीने भी आग की चपेट में आ सकती थी। एलएनटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नाईट शिप्ट में कर्मचारी काम रहे थे। मशीन में शाॅर्ट सर्किट होने अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। जिससे मशीन जलकर खाक हो गई। समय रहते हुए कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
शाॅर्ट सर्किट से एलएनटी कंपनी की मशीन में आग लगी
May 24, 2019