आरबीएसी व सीबीएसी में शत प्रतिशत रहा परिणाम
नीमकाथाना- क्षेत्र में अरावली पब्लिक स्कूल नीमकाथाना को नेवी एनसीसी के जयपुर हेडक्वाटर से यूनिट का आवंटन किया गया है। संस्थान में इस विषय पर समारोह का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान सुरेश रोहिलान ने समारोह में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया कि वे एनसीसी लेकर आपना कैरियर बना सकते है। क्षेत्र में पहली बार हमारी संस्था में नेवी एनसीसी की जूनियर यूनिट आंवटिंत हुई हैं। जिससे स्कूल स्टाफ एवं बच्चों ने खुशी मनाई। वहीं अरावली आरबीएसी स्कूल का 12वीं साईंस का शानदार परीक्षा परिणाम रहा है। राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में स्कूल ने शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर अरावली संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
स्कूल के 11 छात्र-छात्राओं ने उच्चतम अंक प्राप्त किये है। जिसमें छात्र मनीष शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तहसील टाॅप किया है। इसी प्रकार सुमीत यादव, विकास यादव, कौशल सैनी, पिन्टू सैनी, पंकज सैनी, संजय यादव, राहूल गुर्जर, पूजा सैनी, अमन सिंह, प्रिति सैनी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार सीबीएसई की 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें अरावली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रर्दशन करते हुए शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर संस्थान का गौरव बढ़ाया। छात्र मोहित धायल व रवीना 96 प्रतिशत, कुन्दन सिहॅ व मोनू बुडानियाॅ 94 प्रतिशत दीप्ती साॅई, मनीष कुमार सैनी, भुमिका मीणा 93 प्रतिशत एवं नेहा शेखावत 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।