नीमकाथाना-आरती मेडिकल खेतड़ी मोड़ पर आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क केम्प में कमर दर्द स्लिप डिस्क जोड़ो के दर्द कंधो के दर्द माइग्रेन सर्वाइकल बेक पैन के 80 रोगियों का एक्यूप्रेशर फिजियोथेरेपी के द्वारा प्राकृतिक विधि से इलाज किया गया। सुबह 10 बजे कैम्प का उद्धघाटन गोड समाज के अध्य्क्ष नरेश शर्मा की अध्य्ाक्षता में किया गया।
डॉ बबिता कुमावत डॉ जे डी मिश्रा रेणु कंवर मनोज गोड़ संजय जी शास्त्री शहीद वीरांगना कविता सामोता हेमलता शर्मा ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी वैध प्रदीप शर्मा पाटन पंचायत समिति सदस्य सुरेश यादव पार्षद प्रतिनिधि अनू शर्मा आदि ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्ति पर प्रकाश डाला व वर्तमान परिस्थिति में प्राकृतिक चिकित्सा योग प्राणायाम ही एक मात्र चिकित्सा है जो शरीर को निरोग रखता है अंत मे रमेश जंगिड़ ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। मंच संचालन मुनीर खान ने किया।