नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम करणपुरा में स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्रामीणों ने मिलकर गांव के मुख्य मार्गो एवं नालियों की साफ-सफाई की। तेजपाल सैनी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों में जागरूकता उत्पन्न करने को लेकर एक अभियान चलाया गया।
अभियान में शामिल बंशीधर सैनी अनिल सैनी, राकेश सैनी, सीमा सैनी, राहुल सैनी, राजेश सैनी सहित अनेक महिला पुरूषों ने एकत्रित होकर गांव के कई स्थानों की साफ सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को आगे बढाया।