नीमकाथाना- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में संचालित जल सेवा शिविर में सरबत का आयोजन किया गया। तेज तपती गर्मी में यात्रियों को सरबत पिलाया गया।
जल सेवा प्रभारी बाबूलाल किरोड़ीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के अलावा अबकी बार पुलिया के पास बने नए बस स्टेण्ड पर भी शिविर लगाया गया हैं। मंगलवार को श्याम इंटरप्राईज के द्वारा सरबत का आयोजन किया गया हैं। प्यासे यात्रियों ने शिविर की प्रंशसा की। इस दौरान शंभूदयाल सैनी, रोहिताश भावरियां, भगतजी, विजेन्द्र शेखावत, दीपक शर्मा, नवीन, ख्यालीराम, विक्रम, राजभरत, राकेश सहित स्काउट भी मौजूद रहे।