नीमकाथाना- निकटवृति करणपुरा में महात्मा ज्योतिबा फूले युवा संगठन एवं सेवा संस्थान गुहाला, नृसिंहपुरी व डेहराजोहड़ी के संयुक्त तत्वावधान में श्रदांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में वक्ताओं ने घटना को दुखदायी बताया और कहा है कि इस प्रकार के अग्निकांड को रोकने के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन होने चाहिए। वहीं बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्सों में अग्निशामक यंत्र एवं आपातकालीन व्दार होने चाहिए जिनसे आसानी से बचा जा सके।
सरकार को चाहिए कि इस प्रकार का सख्त कानून लागू करे। समाजसेवी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में अग्निकांड हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन धारण कर एवं कैंडल जलाकर श्रदांजलि दी। इस दौरान राकेश सैनी, कुलदीप सैनी, संदीप बाइवाला, घनश्याम खडोलिया, अनिल जमालपुरिया, लोकेश पापटवाण, राहुल खडोलिया, विक्रम सैनी सहित अनेक बच्चे मौजूद रहे।