गणेश्वर-समाजसेवा शिविर के दौरान वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय गणेश्वर के विद्यार्थियों द्वारा श्री गालव गौशाला गणेश्वर में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गौशाला परिसर में साफ सफाई की गई। नुकीले पत्थरों को निकाल कर जगह को समतल किया गया ताकि गौमाताओं को बैठने में कष्ट न हो।
साथ ही गौशाला के पेड़ पौधों में अच्छी तरह से जलापूर्ति की गई। उल्लेखनीय है कि इस शाला के द्वारा पर्यावरण व देशी गौसंरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं की जा रही है। विद्यार्थी व शिक्षक प्रतिमाह गौशाला हेतु दान भी करते हैं। अभियान में प्रधानाचार्य विजेंद्र शर्मा, डॉ रविन्द्र शर्मा, जगदीश वर्मा व सहित विद्यार्थियों ने श्रमदान किया।गौशाला में चलाया स्वच्छता अभियान
May 24, 2019