गणेश्वर- बाबा श्याम के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे श्याम जागरण में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। वहीं एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। श्याम बाबा की मूर्ति का भव्य श्रृंगार किया गया।
वही फूलों की झांकी सजाकर आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई बाहर से आये हुए कलाकारों द्वारा भजनों का कंपीटिशन करवाया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त भजनों में मौजूद थे भक्तो को शंकरलाल अग्रवाल द्वारा श्याम दुपटे पहनाए गए। श्याम दरबार गुब्बारे से सजाया गया था। भजन संध्या का आयोजन राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के किया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।