पाटन-श्रीमति जमुना देवी पाण्डेय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटन थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने की। डाबला के योग शिक्षक रामनिवास यादव ने बालिकाओं को योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया। बताया कि प्रतिदिन योग व प्राणायाम करने से शरीर स्वस्थ रहता हैं।
थानाधिकारी ने बच्चों को यातायात संबंधी नियम व आत्मरक्षा से संबधित बातें बताई। विद्यालय में शिकायत पेटिका लगाने की घोषणा भी की। प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में अवगत करवाया। शिविर प्रभारी डाॅ. मंजू यादव व व्याख्याता बाबूलाल सैनी ने समाज सेवा शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान मनोज चैधरी, गंगाराम सैनी, मनोज योगी, नरेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन डाॅ. मंजू यादव ने किया।