गणेश्वर (उमेश शर्मा)- गणेश्वर में गालव गंगा तीर्थ धाम जो राजस्थान का गौरव कहलाता है गर्म पानी का झर्ना निकलता हो उस तीर्थ धाम पर चोरो का आंतक है आएँ दिन श्रृद्धालु चोरी की भेंट चढ रहे है तीर्थ धाम पर सीसीटीवी कैमरे नही होने की वजह से चोर गोल्ड मैडल जीत कर ले जा रहे है आए दिन श्रद्धालु चोरी की भेंट चढते नजर आ रहे हैं
|
तीर्थ धाम स्नान करते श्रृद्धालु |
जहां पर पवित्र स्नान करने आते हैं उनको क्या पता कि हमारे साथ चोरी की घटनाएँ घट जायेगी श्रृद्धालु निराश होकर कर चले जाते हैं तो कई थाने में एफ आई आर दर्ज करवा कर चले जाते हैं लेकिन ना तो उन चोरों का पता चलता है बढती चोरी देखकर धीरे-धीरे श्रृद्धालुओं की जनसंख्या घटती जा रही है अगर तीर्थ धाम पर सीसीटीवी कैमरे लगा दी जाए तो चोरी रुक सकती है बाहर से स्नान करने आते हैं श्रद्धालु लेकिन उनकी जेब से मोबाइल पर्स चुरा लिया जाता है अगर तीर्थ धाम पर ऐसे ही श्रृद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाएँ बढती गई तो श्रृद्धालुओं से तीर्थ धाम बिछङ जायेगा