गणेश्वर-दीपावास गांव के हिरवाला में शुक्रवार शाम को अपनी माँ बुगा देवी के साथ 10 वर्षीय बेटा मोहित खेत मे काम कर रहा था वह एक पत्थर को उठाने लगा अचानक पत्थर के नीचे दबा शर्प ने उसकी उंगली को डस लिया।
बच्चा रोने लगा तो पास में काम कर रही उसकी मां दौड़कर बच्चे के पास आई लालुहान हालात में बच्चे को गोद में लेकर घर आई परिजनों को हादसे की जानकारी दी परिजन बच्चे को बाइक पर बैठाकर गणेश्वर लेकर आये वहा से गांड़ी में बैठाकर नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में लेकर पहुचे वहा पर डॉक्टरो ने मोहित को मृत घोषित कर दिया बालक को अस्पताल में लेकर आये उसके पिता रोहिताश अस्पताल में चिक पुकार करने लगा।शर्प दंस से 10 वर्षीय बालक की मौत
June 21, 2019