नीमकाथाना- राजकीय कपिल चिकित्सालय मे विधायक सुरेश मोदी ने 74 लाख की लागत से बनने वाले दो वार्डो की आधारशिला रखी। इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि चिकित्सालय मे मरीजो की सेवा के लिए वे कटिबद्ध है।
चिकित्सालय मे मरीजो की भीड लगी रहती है ईलाज के दूर दूर से आने वाले लोगो को समय पर पूरा ईलाज मिले इसके लिए तीन नये चिकित्सकों की भी नियुक्ति करवाई गई है। आने वाले बजट मे नीमकाथाना को ट्रोमा युनिट की सोगात मिलने वाली है। इस मौके पर पीएमओ डॉ एलएन जाटोलिया, पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान, उपाध्यक्ष राजेन्द्र महराणियां,महेश मेगोतिया सुन्दरमल सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।राजकीय कपिल अस्पताल में 74 लाख की लागत से दो वार्डो की आधारशिला रखी
June 30, 2019