नीमकाथाना-सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि में 1035 विद्यार्थियों ने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। महाविद्यालय में अब तक कुल 2105 प्रवेशार्थियों ने दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। प्राचार्य एसएन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्यापन के अंतिम दिन प्रवेशार्थियों की भारी भीड़ जमा रही।
|
अंतिम तिथि होने से विद्यार्थियों की जमा भीड़ |
प्रत्येक विषय के लिए अतिरिक्त कांउन्टर लगाए गए। वहीं शाम को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर कई वंचित विद्यार्थियों के आवेदन जमा नही होने के कारण से बुधवार 26 जून 2019 तक आवेदन फॉर्म जमा करवाने के लिए दो दिन की बढ़ोतरी की गई है। जिससे वंचित रहे विद्यार्थियों को आवेदन जमा करवाने में राहत मिली। 27 जून तक प्रवेश सूची का प्रकाशन कर 29 जून तक वर्ग आवंटन के आदेश जारी किए। महाविधालय में शिक्षण कार्य एक जुलाई 2019 से प्रारम्भ किया जाएगा।