नीमकाथाना- शहर में आयकर विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। सुबह से ही शहर के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के ठिकानों पर आयकर की छापे मार कार्रवाई को अंजाम दे रहे है।
मैराथन कंपनी का रिलेटर शोरूम बन्द |
अब तक टीमों ने तीन कारोबारियों के 40 ठिकानों पर कार्रवाई की है। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने नीमकाथाना के दीवान ग्रुप, गोयल ग्रुप और मोदी ग्रुप सहित महेश मेगोतिया, सुन्दरमल सैनी के ऑफिस के साथ सभी के निवास स्थान पर भी छापे मारे है।
शहर में माइनिंग कारोबारी और फुटवियर कारोबारियों के ठिकाने पर छापे पड़े है। आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की टीमें सभी दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। कार्रवाई से शहर में व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ।
कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानो को बंद कर दिया है। वही मैराथन कंपनी का रिलेटर शोरूम, वीनस शोरूम सहित कई ऑफिस बन्द पड़े है। अभी अधिकारी कोई जवाब नही दे रहे है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आयकर छापों में बड़े पैमाने पर काली कमाई उजागर हो सकती है।