नीमकाथाना-ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के निकट तिवाड़ी का बास में मगंलवार को अज्ञात कारणों से अचानक दो छप्परों में आग लग गई। आग लगने पर आसपास के लोगों ने मालिकों को सूचना दी। मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।
तिवाड़ी का बास में अज्ञात कारणों से छप्परों में आग लग गई। |
सरपंच गोपाल सैनी को आग की सूचना मिलने पर मौके पर टैंकरों को भेजकर आग पर काबू पाया। सरपंच सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के हरचंद यादव व उसके भाई श्योदान यादव के छप्परों में अचानक आग लग गई। जिसमें करीब 40 मण से अधिक पशुओं का चारा था। जो जलकर खाक हो गया। सरपंच सैनी ने ग्राम पंचायत से आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही।