सरकार के लिए सद्बुद्वि यज्ञ में आहुतियां दी, फाटक नम्बर 76
अंडरपास का हैं मामला
नीमकाथाना-पालिका क्षेत्र में स्थित फाटक नम्बर 76 पर निर्माणाधीन अंडर पास को दीवार लगाकर बंद करने के मामले में वार्डवासियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्व सहमति से 13 सदस्यों की संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें सरंक्षक पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रामदेव यादव, सुबेदार पूरण, युवा नेता भुवनेश शर्मा, संघर्ष समिति संयोजक शहीद पिता सांवलराम यादव, जयसिंह भगोठ, ऋषि शर्मा, आस्था जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जुगलकिशोर, घनश्याम जांगिंड़, जयप्रकाश मीणा, संतोष जांगिड़, संदीप यादव, राहुल रोहिलान, विष्णु कुमार शर्मा को शामिल किया गया।
अंडर पास खुलवाने सहित तीन मांगों को लेकर यज्ञ में आहुतियां देते हुए। |
संघर्ष समिति की मुख्य तीन मांगें रखी गई। जिसमेें अंडरपास को खुलवाने, ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्किल बनाने को लेकर संघर्ष किया जायेगा। इस दौरान सरकार के लिए सद्बुद्वि यज्ञ करके आहुतियां दी गई। आगामी 16 जून रविवार को आगे की रणनिति बनाने के लिए सभी से आग्रह किया गया। इस दौरान सरंपच दिलीप यादव, सुरेश कुमार, मणी शर्मा, मनोज शर्मा, सुभाष शर्मा, मुकेश अग्रवाल, पींटू शर्मा, मनोज जांगिड़, श्रीराम मिठारवाल, गणेश टेलर, विकास जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।