नीमकाथाना-शनिवार शाम को का 76 नंबर फाटक पर अचानक मालगाड़ी के आने से एक भेड़ की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार जब ग्वाला भेड़ों को पटरी पार कर आ रहा था उस दौरान अचानक ट्रेन आने की आवाज सुनाई दी इतने में ही ट्रेन नजदीक आने पर ग्वाला आनन-फानन में इधर-उधर भागने लगा और पटरी पर मौजूद भेड़ों को आगे भगाने लगा भेड़ों की जान बचाते समय ग्वाला ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।
ट्रेक को पार करते समय मालगाड़ी आने से एक भेड़ की मौत हो गई। |