अंडर पास को दीवार लगाकर बन्द करने के मामले में रविवार को बैठक आयोजित होगी

Jkpublisher
नीमकाथाना-नगरपालिका क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे फाटक नंबर 76 में अंडर पास को दीवार लगाकर बन्द करने के मामले में रविवार 9 जून को बैठक का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 76 नंबर फाटक पर अंडर पास निकलवाने के लिये 9 जून रविवार को सायंकाल 5 बजे फाटक के पास सर्व समाज की जनहित में बैठक का आयोजन होगा। 
फाटक नंबर 76 को दीवार लगाकर बन्द कर दिया गया
जिसमें अंडर पास बन्द करने से प्रभावित एवं जनहित के लिये पधारकर अंडर पास निकलने के लिये संघर्ष की रणनीति में अपना विचार साझा करे। बाद में जनहित कार्य के लिये यज्ञ में आहुती देकर प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी शहीद पिता सांवल राम यादव ने दी।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !