गणेश्वर-तेजाल बावड़ी हीरा मन्दिर स्थान पर मूर्ति स्थापना को लेकर बुधवार सुबह 8 बंजे गणेश्वर तीर्थ धाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो कि पैदल चलकर मन्दिर स्थल पहुचेगी। जगदीश गुर्जर ने बताया कि मंगलवार रात को मन्दिर स्थल पर विशाल जागरण होगा। बुधवार सुबह कलश यात्रा के बाद मन्दिर स्थल पर हवन पूजा पाठ मूर्ति स्थापना संतो के प्रवचन व भंडारा कार्यक्रम होगा
जागरण आज भण्डार कल
June 03, 2019