नीमकाथाना-कोतवाली थानान्तर्गत औद्यौगिक क्षेत्र मे एक अनियंत्रित होकर बाईक फिसल गई। जिसमें बाईक सवार दो युवक सड़क पर गिर गये। पिछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रोली ने दोनो युवको के ऊपर से गुजर जाने से पैर गंभीर घायल हो गए।
घायल को जयपुर ले जाते हुए |
लोगो ने घायलो को राजकीय कपिल चिकित्सालय मे भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर हालत में दोनों को जयपुर के लिए रैफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिरोही निवासी संदीप सोनी एवं दयाल का नांगल निवासी विकास बाईक से जा रहे थे अचानक बाईक के फिसलने से यह हादसा हुआ। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।