पाटन- शुक्रवार रात्रि 10:30 बजे शहीद कल्याण सिंह चौक में लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 4 के उपभोक्ताओं का गर्मी में बुरा हाल हो गया। इस बारे में उन्होंने विद्युत विभाग में इसकी जानकारी दी गई तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इसके बारे में आप सहायक अभियंता को अवगत करवाएं, जब उपभोक्ताओं ने सहायक अभियंता के मोबाइल पर फोन मिलाना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया। ऐसे में उपभोक्ताओं को लगभग दो-तीन घंटे परेशान रहना पड़ा एक तरफ भयंकर गर्मी वहीं विद्युत विभाग द्वारा लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस भयंकर गर्मी में विद्युत विभाग प्राप्त 8:00 बजे भी लाइट काट पर बैठ जाता है इस कारण उपभोक्ताओं का गर्मी के कारण बुरा हाल हो जाता है लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं होता। बड़े-बड़े दावे करने वाली कांग्रेस पार्टी आमजन को किसी तरह की कोई सुविधा मुहैया नहीं करवा पा रही है। जिस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है विद्युत विभाग कार्यालय में ना तो सहायक अभियंता रहते हैं और ना ही कनिष्ठ अभियंता, रात्रि के दौरान यहां दोनों अधिकारी नंही रहते हैं, जबकि इन दोनों को यहां पाबंद किया हुआ है उसके बावजूद भी यह लोग सरकार से बेखोब रहते हैं।कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता के पाटन में आवास भी बने हुए हैं उसके बावजूद भी यह लोग यहां आवास पर नहीं रहते। ये दोनों नीमकाथाना या अनयंत्र कहीं रहते हैं। रात्रि के समय में दोनों अधिकारी अपने मोबाइल का स्विच ऑफ रखते हैं।
पाटन-ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से लाइट कटी, उपभोक्ता हुए परेशान
June 08, 2019