पाटन-डाबला सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्राम पंचायत डाबला सरपंच मनोज कुमार ने बताया डाबला से लेकर बड़वाला बालाजी तक सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
डाबला में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर विरोध करते ग्रामीण |
3 माह पूर्व सीसी सड़क बनाई गई थी वह अब टूटने लगी है। 24 घंटे पूर्व किया हुआ डामरीकरण हल्के हाथों से ही उखड़ रहा है । ग्रामीणों का कहना है इस बारे में अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया था। तथा सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी लेकिन अब तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई। मौके पर बहादुर मल लांबा, नरसिंह, रामनिवास यादव, शीशराम, गोविंदराम, सतवीर, रमन, विक्रम, इंद्राज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।