नीमकाथाना-निकटवृति ग्राम नयाबास से घायल मोर को वन विभाग की टीम ने रेंज कैंपस में बने रेस्क्यू सेंटर पहॅुचाया। घायल मोर के पैर व पंखों में चोट आई हुई थी।
वनपाल हरपाल सिंह खीचड़ ने पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुलदीप मिठारवाल से काफी प्रयास से मोर की शल्य चिकित्सा करवाई गई। इस दौरान वनपाल हरलाल सिंह, वनरक्षक हेमराज सांखला, कैटलगार्ड मांगूराम ने भी सहयोग किया।