नीमकाथाना- क्षेत्र के परिसीमन में बदलाव कर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र को नगरपालिका क्षेत्र में जोड़ने के लिए एसडीएम को मुख्यमंत्री व शांति धारीवाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे जसविंदर चौधरी ने बताया कि नीमकाथाना कि जनता काफ़ी समय से परिसीमन के लिए संघर्ष कर रही थी।
ज्ञापन सौंपते हुए |
आमजन ने काफ़ी धरने, प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान चलाया था लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने परिसीमन के लिए कोई क़दम नहीं उठाया। और कहा कि अगर समीप सीमावर्ती क्षैत्र को जल्द से जल्द नगरपालिका मे नहीं मिलाया गया तो एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान अनिल काजला, विकास जाखड़, विक्रम मीणा, प्रकाश बिजारणिया, विक्रम चौधरी सहित लोग मोजुद रहे।